जय श्री कालका मां
माता रानी के गुप्त नवरात्रे 24 जून 2017 दिन शनिवार से शुरू हो रहे है।
यह नवरात्रे, गुप्त नवरात्रे इस लिए कहलाए जाते हैं क्योंकि इन नवरात्रो मे देवी देवता माँ भगवती की स्तुति करते हैं।
आप भी इन नवरात्रो मे माँ भगवती की स्तुति करे , दुर्गा सप्तशती (दुर्गा स्तुति) का पाठ अवश्य करे
आप बड़े ही भाग्यशाली है, एँवम पुणयकरमी है, जो आपको देवताओं के साथ माँ भगवती की स्तुति करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
24 जून पहला नवरात्रा, माँ भगवती शैलपुत्री जी, शनिवार
25 जून दूसरा नवरात्रा, माँ बरमंचारणी जी , रविवार
26 जून तीसरा नवरात्रा, माँ चंद्घघणटा जी, सोमवार
27 जून चौथा नवरात्रा, माँ कुछमाँडा जी, मंगलवार
28 जून पाँचवा नवरात्रा, माँ सकंदमाता जी, बुधवार
29 जून छठा नवरात्रा, माँ कात्यायनी जी, वीरवार
30 जून सातवाँ नवरात्रा, माँ कालरात्रि जी, शुक्रवार
1 जूलाई अंष्टमी ,माता माहा गौरी, माँ वैषणौ रानी जी, शनिवार
2 जूलाई नौवमी भौग, माँ सिद्धिधातरी जी, रविवार.
! जय माता दी !
No comments:
Post a Comment
Thanks for messaging us. We try to be as responsive as possible. We will get back to you soon.